गया: केंद्र सरकार द्वारा संचालित कम्युनिटी कॉलेज का चयन बिहार सरकार के सहयोग से कर लिया. इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें गया कॉलेज का भी चयन किया गया है. इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के लिए समन्वयक का चयन कर डॉ विनोद कुमार सिंह (जंतु विज्ञान विभाग) को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सरकार द्वारा सभी समन्वयकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से इन कम्युनिटी कॉलेजों का संबद्ध भी कर लिया गया, लेकिन यूजीसी से इसकी पढ़ाई शुरू करने के लिए हरि झंडी नहीं दी गयी है.
इस कारण अब तक नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गयी है. इसकी जानकारी गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यूजीसी से हरी झंडी मिलते ही नामांकन व पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.