18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंडी में जल्द बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

गया: गया शहर से निकलने वाले नाले के गंदे पानी को फल्गु नदी में जाने से रोकने के लिए प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने मंजूरी दे दी है. कंडी के पास फल्गु नदी के किनारे वन विभाग की जमीन पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. हालांकि, इसके लिए […]

गया: गया शहर से निकलने वाले नाले के गंदे पानी को फल्गु नदी में जाने से रोकने के लिए प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने मंजूरी दे दी है. कंडी के पास फल्गु नदी के किनारे वन विभाग की जमीन पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. हालांकि, इसके लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेना होगा. वहीं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बुडको को एशियन डेवलपमेंट बैंक करीब 350 करोड़ का लोन मुहैया करायेगा.
जानकारी के अनुसार, करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. नगर निगम इस प्लांट के लिए वन विभाग से उतनी जमीन की मांग करेगा. बुडको स्तर से प्रोजेक्ट की डीपीआर करीब तैयार हो चुकी है. इस साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की योजना है. शनिवार को बुडको की टीम ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया और उक्त जमीन को ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बेहतर माना.
क्या होगा लाभ
इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के नालों के गंदे पानी को पाइपलाइन की मदद से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जायेगा, जहां केमिकल का उपयोग कर मशीन द्वारा पानी से गंदगी हटायी जायेगी. इसके बाद साफ पानी को नदी में बहा दिया जायेगा.
वन विभाग को लिखेंगे पत्र
बुडको की टीम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया है और इसे उपयुक्त बताया है. वन विभाग को उक्त जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा जायेगा.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें