उन्हें स्वयं अपना कैरियर चुनना चाहिए. छात्रों को धैर्य व संयम दिखा अपनी योग्यता को दिखाना होगा. अपर समाहर्ता कृत्यानंद रंजन ने कहा कि गांव में कई प्रतिभाएं छिपी हैं, उन्हें उभारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही कॉलेज व विषय चुनने होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय प्रसाद दांगी व संयोजन प्रेम कुमार विद्यार्थी ने किया.
इस दौरान गया शहर में कोचिंग सेंटर चलानेवालों से गरीब छात्रों के लिए नि: शुल्क फॉर्म भरने व छात्रवृत्ति दिलाने की बात कही. इस मौके पर युवा आर्किटेक्ट सिद्धार्थ कुमार, समाजसेवी शिव शंकर प्रसाद दांगी, सृष्टि कोचिंग के पुष्पेंदु पुष्प, आकाश दयाल, विजय कुमार सिंह, नरेश दांगी व आदित्य कुमार समेत कई छात्र उपस्थित थे.