Advertisement
एक और गयावासी बना देश का शीर्ष ब्यूरोक्रेट
गया : 1977 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा देश के नये कैबिनेट सेक्रेटरी होने जा रहे हैं. ब्यूरोक्रेसी में इस शीर्ष पद पर उनकी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मुहर लगा दी है. गया शहर के रहनेवाले श्री सिन्हा मौजूदा कैबिनेट सेक्रेटरी अजीत सेठ की जगह लेंगे. आगामी 13 जून से […]
गया : 1977 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा देश के नये कैबिनेट सेक्रेटरी होने जा रहे हैं. ब्यूरोक्रेसी में इस शीर्ष पद पर उनकी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मुहर लगा दी है. गया शहर के रहनेवाले श्री सिन्हा मौजूदा कैबिनेट सेक्रेटरी अजीत सेठ की जगह लेंगे.
आगामी 13 जून से वह अपनी नयी जिम्मेवारी संभालेंगे. तब तक वह कैबिनेट सचिवालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में कामकाज देखेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री गया से ही ताल्लुक रखनेवाले वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दिनेश्वर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) का प्रमुख नियुक्त कर चुके हैं. श्री शर्मा विगत एक जनवरी ही इस पद पर काम कर रहे हैं.
श्री सिन्हा के बारे में पता चला है कि उनका घर गया शहर के मुरारपुर मुहल्ले में है. जीबी रोड से सटे मन्नुलाल पुस्तकालय के करीब. उनकी पत्नी श्रीमती सिन्हा ने बताया कि देश के नये कैबिनेट सेकेट्ररी का जन्म भागलपुर शहर स्थित उनके ननिहाल में हुआ था. बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अत्यंत कुशाग्र रहे श्री सिन्हा के पिता नवल किशोर सिन्हा भी आइएएस अधिकारी थे. पिता की छत्रछाया में रह कर दिल्ली में पढ़ाई-लिखाई पूरी करते हुए श्री सिन्हा ने भी 1977 में आइएएस बनने में सफलता हासिल कर ली. जानकारी के मुताबिक, उनकी बहन रश्मि वर्मा व बहनोई एनके वर्मा भी आइएएस अधिकारी हैं.
औरंगाबाद के रसुलपुर की रहनेवाली श्रीमती सिन्हा ने कनफर्म किया कि देश के मशहूर एंथ्रोपोलोजिस्ट के रूप में चर्चित डॉ एलपी विद्यार्थी श्री सिन्हा के फूफा थे. इनके पिता के बड़े भाई हाई कोर्ट के जज हुआ करते थे. स्पष्ट है कि अलग-अलग क्षेत्रों के ढेर सारे सितारे सिन्हा परिवार से जुड़े रहे हैं.
मूलत: यूपी कैडर के एक आइएएस अधिकारी के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर अपनी कार्यकुशलता की अमिट छाप छोड़ते हुए श्री सिन्हा निरंतर नयी ऊंचाइयों को छूते रहे हैं. वह अपनी नयी नियुक्ति से पहले तक देश के ऊर्जा सचिव के रूप में काम कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement