गया: गुरुद्वारा रोड, लक्ष्मण सहाय लेन व गोसाई बाग मुहल्ले में पेयजल संकट और पानी के लिए अलग से शुल्क लेने के निगम के प्रस्ताव के विरोध में प्रबुद्ध नागरिक परिषद ने शनिवार को घड़े के साथ धरना दिया.
परिषद के संयोजक बृजनंदन पाठक ने बताया कि जब तक गया शहर में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक हेरिटेज सिटी व स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट बेकार ही साबित होंगे. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के निदान के लिए दंडीबाग जलापूर्ति केंद्र में 110 एचपी के एक अतिरिक्त मोटर से दो व तीन नंबर टंकी को भर कर जलापूर्ति की जायें. गोसाई बाग जलापूर्ति केंद्र में नयी बोरिंग कर छह इंच पाइप द्वारा गुरुद्वारा रोड में पानी सप्लाइ की जाये.
साथ ही, नगर निगम स्टोर में बंद पड़े जलापूर्ति केंद्र को भी चालू कर स्टेशन रोड को मुख्य पाइपलाइन से जोड़ा जाये. धरना देनेवालों में राजेंद्र प्रसाद यादव, हरि केजरीवाल, कौशलेंद्र प्रताप, मसउद मंजर, अजय कुमार व जवाहर लाल समेत कई लोग शामिल थे.