इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र-दो के निदेशक डॉ यूएस प्रसाद, संसाधन विशेषज्ञ के रूप में सावित्री देवी, डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा के प्राचार्य गुलाम नवी खान, वरीय शिक्षक दीपक कुमार सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल शेरघाटी के प्राचार्य डॉ एसके वर्मा उपस्थित थे.
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने गायत्री मंत्र व डीएवी गान भी प्रस्तुत किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से शिक्षकों को अपने ज्ञान से बढ़ोतरी करने का मौका मिलता है. अर्थशास्त्र विषय पर बोलते हुए डॉ प्रसाद ने कहा कि अर्थशास्त्र किसी भी देश की आर्थिक रीढ़ है. उन्होंने बताया कि 21 मई को ‘मानसिक तनाव को ध्यान द्वारा कम करने ’ व 25 मई को ‘भौतिक विज्ञान ’ विषय पर कार्यशाला होगी.