टिकारी: जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता एकजुट होकर खोये हुए मान-सम्मान को वापस ला सकती है. देश की 60 प्रतिशत युवाओं की ऊर्जा, अगर व्यवस्था परिवर्तन में लग जाये, तो देश की दशा व दशा बदल सकती है. वह रविवार को टिकारी के प्रकाश विद्या मंदिर स्कूल में लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 42 वर्ष, राजद ने 15 वर्ष व नीतीश कुमार ने 10 वर्ष तक शासन किया. फिर भी बिहार पिछड़ा ही रहा. इसके लिए कौन जिम्मेवार है? बिहार में लोग जाति, धर्म-संप्रदाय व अगड़ी-पिछड़ी जातियों के बंटवारे में ही उलङो रहते हैं. शिक्षा का वहीं हाल है. बाहर से कोई पढ़ने नहीं आता. नीतीश कुमार विगत लोकसभा चुनाव में महज दो सीटों पर सिमट गये. अगर, जनता एकजुट रही, तो विधानसभा चुनाव में भी यही हाल होगा.
अभी से लगना होगा काम पर : उन्होंने राजद-कांग्रेस गंठबंधन पर कहा कि यह कैसा गंठबंधन है, जहां नेता एक -दूसरे के मंच पर जाने से कतराते हैं. श्री पासवान ने कहा कि प्रदेश की मान-मर्यादा व बिहार को विकास के उच्चतम पायदान या पिछड़ेपन से दूर करना है, तो एकता का परिचय देते हुए काम पर लगना होगा. पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि युवा जिधर चलते हैं, जमाना उधर ही चलता है. इस मौके पर उन्होंने टिकारी को जिला बनाने व टिकारी किले सहित अन्य स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में चिह्न्ति किये जाने की मांग रखी.