18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में ऑनर किलिंग : युवक-युवती की हत्या कर शव को जलाया

-गया प्रतिनिधि-वजीरगंजः गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की पतेड़ मगरावां पंचायत के अमैठा गांव में एक युवक व युवती की पीट-पीट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शवों को जलाने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान कसियाडीह गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय जयराम मांझी व युवती की पहचान अमैठा की 15 […]

-गया प्रतिनिधि-
वजीरगंजः गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की पतेड़ मगरावां पंचायत के अमैठा गांव में एक युवक व युवती की पीट-पीट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शवों को जलाने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान कसियाडीह गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय जयराम मांझी व युवती की पहचान अमैठा की 15 वर्षीय परबतिया कुमारी के रूप में हुई है. युवक शादीशुदा था.

युवक की पत्नी की सूचना पर अमैठा पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस मामले में पुलिस ने युवती के चाची बेबी देवी को गिरफ्तार है. सूचना पाकर जिला मुख्यालय से एसएसपी मनु महाराज भी घटनास्थल पर पहुंचे.

वजीरगंज थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि विशनपुर पंचायत के कसियाडीह गांव के रहनेवाले स्वरूप मांझी का बेटा जयराम मांझी अपनी पत्नी शारदा देवी व तीन बच्चों के साथ एक गांव में शादी समारोह में भाग लेने के बाद रविवार को अपना ससुराल अमैठा पहुंचा.

शाम में वह अपनी ससुराल की बगल में रहनेवाले भोला मांझी की बेटी परबतिया कुमारी के साथ कहीं चला गया. दोनों की काफी खोजबीन हुई, लेकिन उनका पता नहीं चला. सोमवार को जयराम की पत्नी कसियाडीह चली गयी.

मंगलवार की दोपहर जयराम ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह परबतिया के मौसी के घर फतेहपुर थाना क्षेत्र के हसरा सलैया में है. इधर, बुधवार की सुबह युवक-युवती के पहाड़पुर स्टेशन पर आने की सूचना मिली.

इस सूचना पर लड़की के पिता व गांव के कुछ लोग पहाड़पुर स्टेशन पहुंचे और दोनों को पकड़ कर ऑटो से अमैठा ले गये. अमैठा पहुंचने के बाद दोनों की लाठी-डंडे से जम कर पिटाई की गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शवों को बंशी नाले के पास जला दिया गया.

युवक के ससुर ने पूरे मामले की जानकारी अपनी बेटी शारदा देवी को दी. इसके बाद ही गांव पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की. इधर, क्षेत्र के लोगों में युवक-युवती की हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. लोग प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का मामला भी बता रहे हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में युवक की साली सोना सागर कुमारी के बयान पर वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अमैठा निवासी भोला मांझी (युवती के पिता), कुलदीप मांझी, मिठू मांझी, सोगीन मांझी, राजू मांझी व राजेश मांझी पर नामजद समेत 15 लोगों को आरोपित बनाया गया है.

पुलिस ने एक आरोपित के घर के सामने से मोटरसाइकिल भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवती की चाची ने बताया कि जिस समय जयराम व परबतिया की हत्या कर शव जलाये जा रहे थे, उस वक्त वह अपने घर में थी. उसने कुछ नहीं देखा. घटनास्थल उसके घर से दूर है.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि युवक-युवती की हत्या के मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर की गयी है. एक महिला की गिरफ्तारी की गयी है. घटनास्थल से कुछ सैंपल (नमूने) लिये गये हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें