गया : जदयू के प्रस्तावित शहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं की भागीदारी अहम है. ऐसे में युवाओं से अपील है कि वह इसमें बढ़–चढ़ कर हिस्सा लें. ये बातें जदयू शहरी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक राजू वर्णवाल ने कहीं.
वह गांधी मंडप में आयोजित युवा जदयू की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने का वक्त आ गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं को पार्टी की आगे की रणनीति व योजनाओं के संबंध में कई जानकारियां मिलेंगी. संगठन के प्रभारी सह प्रदेश महासचिव प्रो अशोक कुमार सिंह ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में हैं.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. ऐसा तब होगा, जब पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती से सामने आयेगी. बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू अध्यक्ष चंदन कुमार यादव ने की. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, विनोद कुमार, कुंडल वर्मा, विकास चंद्रवंशी, अजरुन राम, सचिन राज, दीपक नटराजन, संतोष मंडल, सुनील कुमार तांती, रविशंकर तिवारी, अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, दामोदर चंद्रवंशी, धर्मेद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, रवि पासवान, सुजीत राज, ब्रजेश कुमार चंद्रवंशी, मुरारी शंकर व अन्य मौजूद थे.