हालांकि, जांच टीमों द्वारा गया व औरंगाबाद सहित कई जगहों से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की खबर आयी है, लेकिन पंकज-शुभ्रा की सकुशल बरामदगी गंभीर चुनौती बनी हुई है. इससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. मंगलवार को कई संगठनों ने विरोध मार्च निकाला व डॉ गुप्ता दंपती की बरामदगी तक आंदोलन करने का निर्णय लिया.
Advertisement
डॉक्टर अपहरण कांड: न फिरौती मांगी, न लौटे पंकज-शुभ्रा
गया: शहर के फिजिशियन डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहृत हुए पांच दिन बीत गये, पर अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है. हाइ प्रोफाइल इस मामले में न तो कहीं से परिजनों को फिरौती का फोन आया, न ही पुलिस की दबिश कामयाब होती नजर आ रही […]
गया: शहर के फिजिशियन डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहृत हुए पांच दिन बीत गये, पर अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है. हाइ प्रोफाइल इस मामले में न तो कहीं से परिजनों को फिरौती का फोन आया, न ही पुलिस की दबिश कामयाब होती नजर आ रही है. पुलिस अधिकारी सिर्फ बैठकें करने में ही व्यस्त हैं.
इस अपहरणकांड को सुलझाने के लिए दो मई से गया शहर में कैंप कर रहे सीआइडी के आइजी विनय कुमार ने मंगलवार को बाराचट्टी थाने में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के साथ बैठक की. आइजी ने जीटी रोड स्थित विभिन्न मोबाइल कंपनियों के करीब पांच लाख नंबरों के डंप डाटा की समीक्षा की. इसके बाद आइजी ने गया शहर स्थित सर्किट हाउस में डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व एसएसपी पी कन्नन समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. इधर, मंगलवार की सुबह गया शहर स्थित आजाद पार्क से चैंबर ऑफ कॉमर्स, आइएमए, माहुरी वैश्य मंडल व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन समेत कई संगठनों के बैनर तले हजारों व्यवसायियों व डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला और आइएमए के सभागार में बैठक की. मंगलवार की देर शाम आइएमए की कोर कमेटी ने भी बैठक कर डॉ पंकज गुप्ता व शुभ्रा गुप्ता की सकुशल बरामदगी को लेकर जारी चरणबद्ध आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया. उधर, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने डीआइजी व सिटी एसपी के आवासों के पास डॉक्टर व उनकी पत्नी की रिहाई को लेकर मानव श्रृंखला बनायी. सूचना है कि इस अपहरण की घटना के बाद शहर के व्यवसायियों, डॉक्टरों व वकीलों समेत अन्य प्रमुख लोगों के मन से अपराधियों का भय दूर करने के लिए मंगलवार की दोपहर आइपीएस रैंक के एक अधिकारी ने कई प्रमुख लोगों से उनकी सुरक्षा को लेकर बातचीत की. अधिकारी ने उनसे आग्रह किया कि अगर वह खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं, तो पुलिस से खुल कर बात करें, ताकि समय रहते किसी भी अनहोनी को टाला जा सके. वहीं, डॉ पंकज गुप्ता के छोटे भाई नीरज गुप्ता ने मंगलवार की शाम बताया कि अब तक उनके भाई व भाभी का कोई सुराग नहीं मिला है और न ही उनसे अपहर्ताओं द्वारा फिरौती की मांग की गयी है. गौरतलब है कि गत एक मई की दोपहर गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड से ऑडी कार में सवार पति-पत्नी को अपराधियों ने अगवा कर लिया.
एसआइटी ने गोह से एक को उठाया
डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता अपहरणकांड में औरंगाबाद जिले के गोह थाना इलाके के रहनेवाले मुन्ना सिंह नामक एक व्यक्ति को एसआइटी द्वारा हिरासत में लिये जाने की सूचना मिली है. इसके पहले औरंगाबाद के ही श्रीकृष्णापुरी कॉलोनी के कुणाल सिंह को एसआइटी ने हिरासत में लिया था. सूत्रों के अनुसार, कई वर्ष पहले एक विदेशी महिला को कार सहित अगवा करने के मामले में मुन्ना सिंह का नाम सामने आया था. इसके बाद सासाराम इलाके से एक व्यवसायी का अपहरण होने के मामले में भी उनसे पूछताछ हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement