तकनीक का प्रयोग कर सुविधाएं लेने व सोशल मीडिया से जुड़ कर देश, समाज का हाल जानने की इच्छा ने इस वर्ग को भी स्मार्टफोन के साथ ‘स्मार्ट’ बना दिया है. शहर का यह वर्ग भी युवाओं से खुद को कम नहीं आंकता है. वह मानते हैं कि तकनीक और सोशल मीडिया केवल मनोरंजन व शिक्षा ही नहीं, बल्कि व्यवसाय व रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरी करने में मदद करता है.
Advertisement
गया के बदलते बुजुर्ग: 50 से अधिक उम्रवालों में भी बढ़ा है स्मार्ट फोन का क्रेज
गया: स्मार्टफोन की बात आते ही जो तसवीर सामने आती है, वह युवा वर्ग की है. सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग व विभिन्न एप्लीकेशन तक सिर्फ युवाओं के ही चर्चा होती है. लेकिन, एक वर्ग ऐसा भी है जिस पर शायद हमारा ध्यान नहीं जाता. यह वर्ग 50 की उम्र के अधिक वालों का […]
गया: स्मार्टफोन की बात आते ही जो तसवीर सामने आती है, वह युवा वर्ग की है. सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग व विभिन्न एप्लीकेशन तक सिर्फ युवाओं के ही चर्चा होती है. लेकिन, एक वर्ग ऐसा भी है जिस पर शायद हमारा ध्यान नहीं जाता. यह वर्ग 50 की उम्र के अधिक वालों का है. शहर में ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है.
अपने और हुए नजदीक, वीडियो कॉलिंग व सेल्फी का भी ले रहे मजा
स्मार्टफोन व सोशल मीडिया ने लोगों के बीच नजदीकी और बढ़ा दी है . यह वर्ग भी इस बात को मानता है. बातचीत के दौरान अधिकतर लोगों ने माना कि मोबाइल फोन पर फेसबुक व वाट्स एप से उन्हें भी अपने विचारों को साझा करने व अपनों से जुड़े रहने में मदद मिली है. कुछ लोगों ने बताया कि परिवार के बच्चे बड़े हो गये हैं, सभी अपने कैरियर को लेकर घर के बाहर दूसरे राज्यों में रहते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन ने उनके साथ जुड़े रहने में मदद की. फ्रंट कैमरे की तकनीक ने वीडियो कॉलिंग व सेल्फी को आसान बना दिया.
अब आसानी से हो रहे जरूरी काम
शहर का यह वर्ग मानता है कि स्मार्ट फोन ने अब हर जरूरी काम को उनके हाथों में ला दिया है. ऑफिस व बिजनेस का काम करते हुए भी वह आसानी से पैसे ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, स्टॉक मार्केट की जानकारी व इंवेस्टमेंट का काम कर लेते हैं. मार्केट में बिजनेस ट्रेंड की जानकारी भी आसानी से मिल जाती है. ऐसा नहीं है कि अब तक यह सेवाएं नहीं मिल रही थीं, लेकिन इन्हें पाने के लिए कंप्यूटर व लैपटॉप को साथ रखना पड़ता था . स्मार्ट फोन ने इन सबसे मुक्ति दिला दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement