इस मामले में रेल कर्मचारी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी अपने भाई की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए 23 अप्रैल को पैतृक गांव वजीरगंज थाने के केनारचट्टी चले गये थे.
रविवार की रात वह केनारचट्टी से माड़नपुर लौटे, तो देखा कि घर के कमरों के ताला टूट हैं और सोने-चांदी के जेवरात समेत कई कीमती सामान गायब हैं. इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.