गया: शहर के चांदचौरा मुहल्ले में स्थित रामचंद्र सिंह वनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा द्वारा एक छात्र के साथ छेड़छाड़ व शारीरिक शोषण करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने में अधिकारियों द्वारा बरती जा खानापूर्ति करने के मामले को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों छात्रएं सड़क पर उतर आयीं. छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन का समर्थन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) व भाजपा के मानवाधिकार मंच नेताओं ने किया.
आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी व स्कूल में महिला प्रधानाध्यापक की पोस्टिंग करने की मांग को लेकर छात्रएं स्कूल परिसर से नारेबाजी करती हुई निकलीं और नयी सड़क-रामसागर तालाब, नादरागंज, कोयरीबारी होते समाहरणालय पहुंचीं. इस दौरान छात्राओं ने सड़क पर आवागमन को अवरुद्ध करने का प्रयास करते हुए वाहन के ड्राइवरों के साथ नोक-झोंक दी. छात्राओं ने समाहरणालय में स्थित डीएम कक्ष के सामने पुलिस, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. यह महज संयोग था कि अपने कार्यालय में डीएम मौजूद नहीं थे, अन्यथा डीएम को भी छात्राओं का आक्रोश ङोलना पड़ता. डीएम ऑफिस में मौजूद अधिकारियों ने उग्र छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर समाहर्ता (एडीएम) से मुलाकात की व मांगों से उन्हें अवगत कराया.
एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि हर हाल में आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने तुरंत संबंधित पुलिस पदाधिकारी से बात की और आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया, तब छात्रएं वहां से लौटी.