उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा कई बार यह शिकायत आयी है कि रास्ते में जहां-तहां रोक कर उनसे ठेकेदारी के रुपये वसूले जा रहे हैं. इतना ही नहीं ऑटो में यात्रियों के लगेज के नाम पर भी माफियाओं द्वारा नाजायज रूप से रुपये की वसूली हो रही है.
अगर अब ऐसे मामले आये या उन्हें शिकायत मिली, तो थाने में वसूली करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी इलाके के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश दिया जा रहा है. इस तरह की वसूली करनेवालों के खिलाफ जबरदस्ती वसूली का मामला दर्ज होगा. नगर आयुक्त ने बताया कि इस तरह का मामला ज्यादातर पंचायती अखाड़ा व सिकरिया मोड़ में सुनने को मिल रहा है. इस बैठक में मगध मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो स्टैंड और बाजार समिति में भी इस तरह की वसूली का मामला है. उन्होंने डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चौधरी व एसडीओ मकसूद आलम को इस मामले को देखने को कहा.