Advertisement
आरपीएफ पैट्रोलिंग के बाद भी कोयला चोरी जारी
गया: गया जंकशन से फल्गु ब्रिज तक रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के अधिकारी व जवान पूरी रात पैट्रोलिंग करते हैं. इसके बावजूद हर रात इस इलाके में कोयले की चोरी होती है. इस खंड से लंबी दूरी की राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रात में गुजरती हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने […]
गया: गया जंकशन से फल्गु ब्रिज तक रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के अधिकारी व जवान पूरी रात पैट्रोलिंग करते हैं. इसके बावजूद हर रात इस इलाके में कोयले की चोरी होती है. इस खंड से लंबी दूरी की राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रात में गुजरती हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि मंगलवार की रात भी सुरक्षा के लिए आरपीएफ के हवलदार अरुण कुमार सिंह के साथ दो होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात थे. इसके बावजूद रेलवे ट्रैक पर कोयले के बड़े-बड़े बोल्डर रखा जाना बड़ा सवाल है.
गौरतलब है कि मंगलवार की रात भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंकशन के पास स्थित बागेश्वरी गुमटी के पास ट्रैक पर कोयला रखे जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर कोयला के बड़े-बड़े बोल्डर रखा देख इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. बाद में रेलवे ट्रैक से कोयला हटाये जाने के बाद ट्रेन गया जंकशन पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement