बोधगया: भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम ट्रस्ट के सौजन्य से बोधगया के कालचक्र मैदान में होने वाले दो दिवसीय प्रभु कृपा दु:ख निवारण 423 वें समागम की तैयारी जोरों पर है. 18 व 19 अप्रैल को परम पूज्य महामंडलेश्वर ब्रrार्षि श्री कुमार स्वामी के सान्निध्य में आयोजित समागम में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड, यूपी के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. समागम को लेकर कालचक्र मैदान में पंडाल बनाने का काम जोरों पर है. शनिवार की शाम पांच बजे इसका उद्घाटन होगा.
सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था
दो दिनों तक होने वाले समागम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. कालचक्र मैदान के साथ ही बोधगया क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. कालचक्र मैदान में डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते की तैनाती की जा रही है. डीएसपी विधि-व्यवस्था सतीश कुमार ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा भी अपने स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. साथ ही प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर आदि की भी व्यवस्था रहेगी.
वाहनों के पार्किग के लिए भी बोधगया थाने द्वारा व्यवस्था की जा रही है. बोधगया थाने की कमान संभाले प्रशिक्षु आइपीएस जगन्नाथ जे रेड्डी ने बताया कि सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्लान तैयार कर लिया गया है. गया पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी है.