लेकिन, रिवॉल्वर दिखानेवाला युवक भाग निकला. इस घटना से आक्रोशित छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरुद्ध मेडिकल कॉलेज में ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी.
कार्यकर्ताओं का हुजूम मेडिकल थाना पहुंचा और धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. थोड़ी देर के लिए कार्यकर्ताओं ने थाने पर भी प्रदर्शन किया. तब, पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की शिकायत ली.