गया: विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस धर्म सभा भवन में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. इस अवसर पर उदय कुमार वर्मा,जगदीश शर्मा,आशीष अग्रवाल, अनिल स्वामी आदि ने दीप प्रज्वलित किया.
विहिप के संगठन मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि 49 वर्ष पूर्व 1964 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में पूज्य संतों के आशीर्वाद व मूर्धन्य लोगों के चिंतन से विहिप की स्थापना हुई थी. इस अवसर पर कृष्ण बाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न 57 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बाल सज्जा में प्रथम पुरस्कार डीएवी कैंट एरिया स्कूल को, मानव भारती स्कूल को द्वितीय व यूलिप विद्यालय को तृतीय पुरस्कार मिला. साथ ही इसमें भाग लेने आये सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
बजरंग दल के सह संयोजक शशि कांत मिश्र ने बताया कि संपूर्ण देश में पचास हजार गांवों में सेवा कार्य चलाये जा रहे हैं. इस अवसर पर अजरुन प्रसाद, बजरंग दल के संयोजक पंकज गुप्ता, शशि कांत मिश्र, जिला संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता, राम कुमार बारिक, बिगन विश्वकर्मा, मनीष बिट्ठल, मनीष सिंह, राजू यादव, सीमा सिन्हा, अनंत कुमार, उत्तम कुमार, आरएस नागमणि, कंचन कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही. इसकी अध्यक्षता उदय कुमार वर्मा व मंच का संचालन विहिप के मणि लाल बारिक ने किया.