इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, राजीव कुमार , अजय कुमार अकेला व राजी रंजन शर्मा आदि थे. टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण प्रखंड के सरकारी स्कूल बंद रहे. शनिवार को बीआरसी को बंद करा शिक्षक- शिक्षिकाओं व रसोइयों ने बिहार सरकार के विरोध में नारे लगाये. साथ ही, मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का पुतला लेकर बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय के पास फूंका. इसमें कोंच प्रखंड से आये शिक्षक भी मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार 13 अप्रैल तक वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. इस मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष गिरिजेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश व अन्य मौजूद थे.
कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, नव नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र पर शनिवार को धरना दिया. विगत नौ अप्रैल से नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर हड़ताल हैं. परैया प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर दी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ही मौजूद थे और नियोजित शिक्षकों ने उन्हें कार्यालय के अंदर ही बंद कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रख्ांड अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को भी बीआरसी के सामने धरना-प्रदर्शन जारी रहा. इस मौके पर उदय कुमार, रुबी कुमारी, पूनम, प्रमोद कुमार व भारती समेत सैकड़ों नियोजित शिक्षक शामिल थे.
मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, नीमचक बथानी प्रख्ांड में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही के पूतले फूंके. शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेंगी. इस मौके पर अमरजीत कुमार, रीता कुमारी, व धर्मेद्र कुमार आदि उपस्थित थे.