गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज- अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में आये दिन जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले जाते हैं. कभी अस्पताल में प्रशासनिक कुप्रबंध के खिलाफ. कभी मरीज के परिजनों से खुद ही पिट कर, तो कभी इनके परिजनों को पीट कर.
लेकिन, अस्पताल प्रशासन अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं ढूंढ़ पाया है. हर बार इसकी कीमत मरीजों को जान गवां कर चुकानी पड़ती है. इस विकट परिस्थिति से निबटने में अस्पताल प्रशासन हमेशा असफल रहा है. यह सिलसिला कब और कैसे रुकेगा, इस सवाल का जवाब फिलहाल कोई नहीं दे रहा.मुश्किल में हैं मरीज
मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज परेशान रहे. न तो समय पर उनका ब्लड प्रेशर चेक और न ही उचित सलाह मिल पायी. सीनियर तो राउंड में आते हैं और चले जाते हैं. इसके बाद तो मरीज जूनियर डॉक्टरों के भरोसे रहते हैं. आखिर मरीजों की गलती है, उन्हें परेशानी ङोलनी पड़ती है. इतना ही नहीं, कई मरीजों को निराश लौटना पड़ा.