गया: रेस्क्यू जंकशन के परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने मंगलवार को चार बाल श्रमिकों को उनके अभिभावकों का सौंप दिया. ये सभी बाल श्रमिक रेल थाना द्वारा गत 24 अगस्त को रेस्क्यू जंकशन के हवाले किये गये थे. श्रमिकों को अभिभावकों के हवाले करने से पूर्व इस आशय का शपथ-पत्र भरवाया गया कि वे अपने बच्चों से भविष्य में बाल-श्रम नहीं करवायेंगे.
ज्ञात हो कि चूड़ी फैक्टरी में काम कराने की उद्देश्य से जयपुर ले जाये जा रहे छह बाल श्रमिकों को रेल पुलिस ने मुक्त करा कर रेस्क्यू जंकशन को सौंपा था.
उनमें से दो को पहले ही अभिभावकों के हवाले किया जा चुका है. अन्य चार अजय कुमार पिता देवा राजवंशी, पिंकु कुमार पिता स्वर्गीय लखन राजवंशी, चंदन कुमार पिता जागो राजवंशी व नदेय कुमार पिता स्वर्गीय राम शरण राजवंशी,जो नालंदा जिले के राजगीर थाना स्थित लोहिया नगर गांव निवासी हैं को मंगलवार को अभिभावकों के हवाले कर दिया गया. इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा उपस्थित थे.