25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड से हटायी गयीं अवैध दुकानें

गया: स्टेशन रोड में लगायी गयीं अवैध दुकानों को सोमवार को निगम प्रशासन ने हटा दिया. निगम प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाया. साथ ही होटलों व रेस्टोरेंटों के बाहर रखे गये सामान को भी हटवाया गया. इस दौरान अल्टीमेटम दिये जाने के बावजूद नहीं हटाये गये समान […]

गया: स्टेशन रोड में लगायी गयीं अवैध दुकानों को सोमवार को निगम प्रशासन ने हटा दिया. निगम प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाया.

साथ ही होटलों व रेस्टोरेंटों के बाहर रखे गये सामान को भी हटवाया गया. इस दौरान अल्टीमेटम दिये जाने के बावजूद नहीं हटाये गये समान को प्रशासन ने जब्त कर लिया.

सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि अभी सिर्फ दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया है. कुछ सामान जब्त किये गये हैं. कुछ ही दिनों में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान दुकानदारों के समान को जब्त करने के साथ-साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों से बात कर सड़कों पर अवैध तरीके से लगाये वाहनों से भी जुर्माना वसूला जायेगा. स्टेशन रोड में जहां-तहां गाड़ियों को खड़ा कर देने से भी रोड जाम हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें