17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघरों में भी मिलेंगे एटीएम से रुपये

गया: बैंकों की तरह डाक विभाग भी अपने खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करायेगा. डाक विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देश पर गया के प्रधान डाक घर कार्यालय अपने दो लाख 68 हजार 659 खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है. जिले में डाक विभाग की विभिन्न शाखाओं में फिलहाल […]

गया: बैंकों की तरह डाक विभाग भी अपने खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करायेगा. डाक विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देश पर गया के प्रधान डाक घर कार्यालय अपने दो लाख 68 हजार 659 खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है. जिले में डाक विभाग की विभिन्न शाखाओं में फिलहाल सेविंग अकाउंट के 27 हजार 414, आवर्ती जमा के 18 हजार 314, सावधि जमा के 8104, मासिक आय योजना के 6755, भविष्य निधि (पीपीएफ) के 814 व सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम के 101 खाताधारकों को एटीएम कार्ड देने की योजना है. इस बाबत प्रवर डाक अधीक्षक जगन्नाथ बैठा ने बताया कि एटीएम कार्ड योजना के लिए पांच डाक विभाग को पांच बैंकों से जोड़ा जायेगा.
डाकघरों के काउंटरों से पैसा निकालने की खत्म होगी मजबूरी : डाकघर के खाताधारकों को एटीएम कार्ड मिलने से वे जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं. उन्हें डाकघरों के काउंटरों से पैसा निकालने की मजबूरी से आजादी मिलेगी.
एक माह में मिल जायेंगे एटीएम कार्ड : डाकघर एटीएम कार्ड सुविधा लेने के लिए खाताधारकों को भरे हुए एटीएम फॉर्म के साथ एक आइडी प्रूफ के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासबुक के साथ एक फोटो जमा करना होगा. एक माह के अंदर विभाग खाताधारकों को उनके पते पर एटीएम कार्ड भेज देगा.
जनसंपर्क अधिकारी से करें बात, मिलेगी जानकारी : खाताधारकों को एटीएम कार्ड बनवाने से संबंधित जानकारी जनसंपर्क निरीक्षक अरविंद कुमार वर्मा से मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें