खिजरसराय : मानपुर–खिजरसराय मुख्य पथ पर स्थित अइमा पुल के पास शनिवार की रात बोलेरो पर सवार अपराधियों ने ट्रक पर सवार व्यवसायी सहित चार लोगों से 28 हजार रुपये व चार मोबाइल लूट लिये. अपराधियों की संख्या आठ से अधिक थी.
ट्रक पर सवार लोगों ने जब लूटपाट की घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई की. भय से ट्रक पर सवार चारों लोगों ने रुपये व मोबाइल अपराधियों के हवाले कर दिये.
लूटपाट कर अपराधियों की टीम बोलेरो से मानपुर की ओर भाग निकली. अपराधियों ने ट्रक पर सवार खिजरसराय थाना क्षेत्र के नौबतपुर के रहने वाले गल्ला व्यवसायी जमुना यादव के पास से 25 हजार रुपये व एक मोबाइल, खिजरसराय बाजार के रहने वाले ट्रक मालिक अरविंद कुमार के पास से लगभग तीन हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिये. साथ ही ट्रक पर सवार शहबाजपुर के रहने वाले ड्राइवर विनोद यादव व खलासी से दो मोबाइल लूट कर चलते बने.
घटना की जानकारी पीड़ित लोगों ने खिजरसराय थाने में आकर दी. खिजरसराय थाने की पुलिस ने रात में ही अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की और अपराधियों की धर–पकड़ के लिये बुनियादगंज व मुफस्सिल थाने की पुलिस को वायरलेस व मोबाइल से सूचना दी.
बुनियादगंज व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रात में ही अपने–अपने एरिया में मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इस मामले में खिजरसराय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, ट्रक मालिक गया शहर से ट्रक पर सीमेंट लोड कर खिजरसराय आ रहा था.
इसी बीच रास्ते में गल्ला व्यवसायी भी ट्रक पर बैठ गया था. ट्रक जैसे ही अइमा पुल के पास पहुंचा, खिजरसराय की ओर से आ रही बोलेरो से अपराधियों ने सामने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया.
इस कारण ड्राइवर ने ट्रक रोक दिया. ट्रक के रुकते ही अपराधियों ने लूटपाट की और बोलेरो से भाग निकले. पीड़ित लोगों ने खिजरसराय थाने में आवेदन देकर लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने की मांग की. व्यवसायियों ने इस घटना पर एतराज जताया है. गौरतलब हो कि आठ–नौ माह पहले पुल के पास से बिट्टू कुमार से 20 हजार रुपये लूट लिये थे.