गया : गया जंकशन के बाहर लगी घड़ी कई महीनों से खराब थी. इससे बनाने के लिए मुगलसराय भेजा गया है और संभावना है कि एक–दो बन कर आ जायेगी.
गया जंकशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टेलीकॉम) प्रेमनाथ प्रसाद ने बताया कि घड़ी शुक्रवार को बनने के लिए मुगलसराय भेजी गयी है.उम्मीद है कि एक–दो दिनों बन कर आ जायेगी. इसके बाद इसे लगा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घड़ी में संभवत: पावर सप्लाइ ठीक से नहीं हो रही थी. अगर घड़ी ज्यादा खराबी रही, तो उसे लखनऊ भी भेजना पड़ सकता है.
यह घड़ी लखनऊ की विजया इलेक्ट्रॉनिक द्वारा गया जंकशन पर 2005 में लगायी गयी थी. यह करीब एक लाख रुपये की लागत से लगायी गयी थी. यह घड़ी डिजिटल है और 12 वोल्ट की बैटरी से चलती है. इस घड़ी से यात्रियों को समय की सही–सही जानकारी मिलती है. गौरतलब है कि 22 अगस्त को पितृपक्ष मेले को लेकर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के साथ रेलवे के वरीय अधिकारियों की बैठक में भी घड़ी के बंद रहने को लेकर चर्चा की गयी थी.