गया: बोधगया में सीरियल बम विस्फोटों के बाद गया जंकशन के मुख्य द्वार सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. इसके बाद परैया स्टेशन के पास माओवादियों द्वारा ट्रैक उड़ाये जाने व नवादा स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी थी. पर, फिलहाल मुख्य द्वार के पास से मेटल डिटेक्टर हटा दिया गया है.
आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग नहीं की जा रही है. इससे पता चलता है कि रेलवे प्रशासन सिर्फ घटनाएं होने पर ही कुंभकरणी नींद से जगता है. कुछ दिन बीतते ही सब कुछ ज्यों की त्यों हो जाता है. अगले माह से पितृपक्ष मेला शुरू होगी. इस दौरान लाखों यात्री पिंडदान करने गया आते हैं. इनमें से अधिसंख्य यात्री रेल मार्ग से गया पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक खतरे से खाली नहीं है.
क्या कहती है रेल पुलिस
रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बोधगया में विस्फोटों के बाद जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. इसके बाद मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. पर, कुछ दिनों से सुरक्षाकर्मियों की कमी के कारण इसे हटा दिया गया है.