गया: नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र के नैली गांव के रवि शंकर कुमार ने बीपीएससी में 587 रैंक लाकर ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए. उन्होंने अपने परिवार के साथ पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया. इस सफलता का श्रेय उन्होंने पिता राम किशोर चंद्र, मां व बड़ा भाई ओंकार कुमार पप्पू को दिया.
उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय, टेटुआ से, इंटर नवादा से, बीए व एमए पटना विश्वविद्यालय से किया. इसके बाद उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बीएड व एमएड पटना विवि से किया. अभी वह बासोडीह उच्चतर विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं.