अब क्या प्रखंड अध्यक्ष की हत्या हो जायेगी, तब थानाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष को दी गयी धमकी के बाद थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप को लेकर रविवार को जदयू जिला कार्यालय में कार्यकारिणी के सदस्यों की आपात बैठक होगी. बैठक में लिये गये निर्णयों को मुख्यमंत्री को आवास भेजा जायेगा, ताकि ऐसे पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सरकार ठोस निर्णय ले सके.
Advertisement
जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने सपरिवार छोड़ा घर!
गया/कोंच: शुक्रवार की शाम कोंच के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमीलू रहमान को गोली मारने की धमकी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार रात भर भयभीत रहा. शनिवार की अहले सुबह ही प्रखंड अध्यक्ष अपनी पत्नी संजिदा खातून व बच्चों के साथ घर छोड़ दिया. इसकी पुष्टि जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की है. […]
गया/कोंच: शुक्रवार की शाम कोंच के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमीलू रहमान को गोली मारने की धमकी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार रात भर भयभीत रहा. शनिवार की अहले सुबह ही प्रखंड अध्यक्ष अपनी पत्नी संजिदा खातून व बच्चों के साथ घर छोड़ दिया. इसकी पुष्टि जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की है.
जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की दोपहर कोंच के प्रखंड अध्यक्ष ने उन्हें सपरिवार पलायन करने की सूचना दी और कोंच थाने की पुलिस पर धमकी देने के मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टिकारी डीएसपी मोहम्मद सैफुर्ररहमान व कोंच थानाध्यक्ष रजनीश पांडेय से बात की. डीएसपी ने कहा कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष की शिकायत पर कोंच थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या-43/15) दर्ज कर ली गयी है. हर हाल में आरोपित की गिरफ्तारी होगी. अभय कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष का रवैया सही नहीं है. उन्होंने बेमन से सवालों का जवाब दिया. ऐसे ही पुलिस अधिकारी के कारण सरकार की छवि धूमिल होती है.
गौरतलब है कि कोंच थाने ददरेजी के रहनेवाले कोई रमाकांत त्रिपाठी ने शुक्रवार की शाम जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमीलू रहमान को जान से मारने की धमकी दी थी. रमाकांत त्रिपाठी ने धमकी दी थी कि वह ‘हम’ का समर्थन करें, अन्यथा गोली मार देंगे. इस मामले में रात में ही प्रखंड अध्यक्ष ने थाने में शिकायत की थी.
थानाध्यक्ष की गंभीरता पर उठ रहे सवाल
धमकी देने की इस घटना को पुलिस कितनी गंभीरता से ले रही है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शुक्रवार की देर रात कोंच थानाध्यक्ष ने ‘प्रभात खबर’ को बताया था कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने धमकी दिये जाने से संबंधित आवेदन दिया है. लेकिन, प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. शनिवार को मामले की छानबीन करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शनिवार की रात थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी धमकी के मामले में प्राथमिक थोड़े ही दर्ज होती है. पुलिस स्टेशन डायरी में उक्त घटना की इंट्री कर ली गयी है. आगे देखिए क्या होता है? थानाध्यक्ष को बताया गया कि जदयू के कोंच प्रखंड अध्यक्ष पूरे परिवार के साथ अपने घर से पलायन कर गये हैं. इस पर थानाध्यक्ष ने जवाब दिया कि शनिवार को रामनवमी को लेकर व्यस्त रहा. प्रखंड अध्यक्ष घर पर हैं या नहीं, उन्हें जानकारी नहीं है और न ही इस मामले में कोई छानबीन की है. फुरसत मिलने पर छानबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement