18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहचानी गयीं आठ बाइकें

गया: गया शहरी इलाके से हर माह औसतन 20 मोटरसाइकिलों की चोरी से अब पुलिस को राहत मिल सकती है. विगत 12 मार्च को फतेहपुर व मोहनपुर इलाके में छापेमारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 12 सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद बाइक चोरी की घटनाओं में लगभग अंकुश लग गया है. फतेहपुर व मोहनपुर […]

गया: गया शहरी इलाके से हर माह औसतन 20 मोटरसाइकिलों की चोरी से अब पुलिस को राहत मिल सकती है. विगत 12 मार्च को फतेहपुर व मोहनपुर इलाके में छापेमारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 12 सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद बाइक चोरी की घटनाओं में लगभग अंकुश लग गया है.
फतेहपुर व मोहनपुर से बरामद हुईं चोरी की 17 मोटरसाइकिलों में से आठ के मालिकों की पहचान कर ली गयी है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि पहचान की गयी मोटरसाइकिलों में चार की चोरी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र, दो की चोरी कोतवाली थाना क्षेत्र, एक-एक मोटरसाइकिल की चोरी मगध मेडिकल व रामपुर थाना क्षेत्रों से हुई है. वाहन मालिकों को मोटरसाइकिल वापस करने के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिलों के इंजन व चेसिस नंबर को नुकसान पहुंचाया गया है. इससे उनका नंबर स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. लेकिन, दो युवकों ने मोटरसाइकिल का हुलिया देख कर अपना दावा पेश किया है.
गौरतलब है कि विगत 12 मार्च को एक मोटरसाइकिल की चोरी करते एक युवक को लोगों ने सिविल लाइंस थाने के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में रंगेहाथ पकड़ा था और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस की पिटाई के भय से युवक ने अपने गिरोह के अन्य साथियों की पहचान की थी. इस आधार पर सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नीहार भूषण व कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने फतेहपुर व मोहनपुर इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की और चोरी की 17 मोटरसाइकिलों के साथ 12 युवकों को गिरफ्तार किया था.
सेल्स टैक्स ने पकड़ा माल लदा ट्रक
रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए शहरी थानों के पुलिस पदाधिकारी समन्वय बना कर कार्रवाई कर रहे हैं. बुधवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के केएल गुप्ता शोरूम से बरामद स्कूटी के मामले में छानबीन करने के लिए दारोगा सत्यनारायण दास को शोरूम में भेजा गया था. उन्होंने सीसीटीवी का फुटेज देख उस युवक की शक्ल की पहचान करने की कोशिश की, जो चोरी की स्कूटी की सर्विसिंग कराने शोरूम की वर्कशॉप आया था. इंस्पेक्टर ने बताया उक्त स्कूटी को गया कॉलेज परिसर से चुराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें