23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू के 20 कॉलेजों में एनएसएस की नयी इकाई

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के 20 संबद्ध कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की नयी इकाई (यूनिट) खोली जायेगी. गुरुवार को एमयू में एनएसएस की सलाहकार समिति की बैठक में इसका निर्णय किया गया. इसके तहत एमयू कैंपस स्थित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में वोकेशनल कोर्स के संस्थानों के लिए और गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा व […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के 20 संबद्ध कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की नयी इकाई (यूनिट) खोली जायेगी. गुरुवार को एमयू में एनएसएस की सलाहकार समिति की बैठक में इसका निर्णय किया गया. इसके तहत एमयू कैंपस स्थित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में वोकेशनल कोर्स के संस्थानों के लिए और गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा व पटना स्थित संबद्ध कॉलेजों में स्व वित्त पोषित इकाई खोली जायेगी.
इसकी शुरुआत अप्रैल से हो जायेगी और एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन कर गतिविधि शुरू कर दी जायेगी. एमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि एनएसएस के अनट्रेंड प्रोग्राम पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किये जाने व बेहतर कार्य करनेवाले 10 स्वयंसेवकों व चार पदाधिकारियों को पुरस्कृत किये जाने का निर्णय सलाहकार समिति द्वारा लिया गया है. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वयंसेवकों को दूसरे विश्वविद्यालयों का भ्रमण भी कराया जायेगा. डॉ राय ने बताया कि एमयू के 58 कॉलेजों में पहले से ही एनएसएस की इकाई कार्य कर रही है और संबद्ध कॉलेजों द्वारा एनएसएस के यूनिट खोले जाने का आवेदन दिया गया था. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त होते ही संबंधित कॉलेजों में कार्यरत एनएसएस इकाइयों को नियमित कार्यक्रम और विशेष कैंप के लिए राशि भेजे जाने का भी निर्णय किया गया है.

एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक की अनुपस्थिति में डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनएसएस के क्षेत्रीय केंद्र प्रभारी दीपक कुमार, प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, कुलसचिव डॉ डीके यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश राय, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील सुमन, डॉ शाहिद रिजवी व खेलकूद डाइरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह सहित 22 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक एमयू के अतिथि भवन में आयोजित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें