21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनपुरा में दो मकानों से लाखों की चोरी

गया: गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित बाइपास रोड के किनारे लखनपुरा मुहल्ले की मां मंगला को-ऑपरेटिव कॉलोनी में दो घरों से चोरों ने लाखों का सामान उड़ा लिया. घटना मंगलवार की रात की है. चोरी के वक्त घरवाले ताला लगा कर छठ के कार्यक्रमों में शामिल होने रिश्तेदारों के यहां गये थे. चोरी […]

गया: गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित बाइपास रोड के किनारे लखनपुरा मुहल्ले की मां मंगला को-ऑपरेटिव कॉलोनी में दो घरों से चोरों ने लाखों का सामान उड़ा लिया. घटना मंगलवार की रात की है.

चोरी के वक्त घरवाले ताला लगा कर छठ के कार्यक्रमों में शामिल होने रिश्तेदारों के यहां गये थे. चोरी की घटना ने इलाके के उन लोगों को चिंतित कर दिया है, जो यह सोच कर निश्चिंत थे कि विष्णुपद थाना खुलने से अब उनकी सुरक्षा बढ़ गयी है. पर, चोरों ने मानो पुलिस को बता दिया है कि वह चाहे कुछ भी करे, वे अपना काम करके ही दम लेंगे.

पता चला है कि लखनपुरा में रहनेवाले पशुपालन विभाग के कर्मचारी मुसाफिर प्रसाद वर्मा व उनके पड़ोसी गौतम शर्मा के घरों में घुस कर मंगलवार की देर रात चोर नकदी व अन्य सामान उठा ले गये. चोरों ने मुसाफिर वर्मा के घर से पांच हजार नकद चुरा लिये. इलेक्ट्रॉनिक्स व कीमती कपड़े भी. गौतम शर्मा के घर से भी चोरों ने 10 हजार रुपये नकद चुराये. यहां से करीब डेढ़ लाख रुपयों के आभूषण व अन्य कीमती सामान भी लेते गये. विष्णुपद थाने की पुलिस को बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने घटना का जायजा लिया. इस मामले में शिकायत तो दर्ज करायी गयी है, पर खबर लिखे जाने तक न तो पुलिस चोरों को पकड़ सकी थी और न ही चोरी गये सामान की बरामदगी हो सकी थी.
जानकारी के अनुसार, श्री वर्मा वजीरगंज थाने के पतेड़ (मंगरावां) के रहनेवाले हैं. वह टनकुप्पा पशुपालन कार्यालय में तैनात हैं. उनके मकान में एलआइसी में कामकाज करनेवाले अजय कुमार के पुत्र मनीष कुमार व वजीरगंज के अमेठी गांव के दीपक कुमार किराये पर रहकर पढ़ते हैं. पता चला है कि घटना के वक्त वे दोनों भी घर में नहीं थे.
विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना खुलने के बाद चोरी की यह पहली घटना है. इसे गंभीरता से लिया गया है. चोरों का सुराग पाने के लिए ऐसे युवकों का रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जो लखनपुरा व आसपास के इलाकों में विगत वर्षो में चोरी व अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें