गया: शहर के धार्मिक स्थलों को सुंदर बनाया जायेगा. हर जगह सड़क, रोशनी व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. ये सब्जबाग बजट पेश करने के दौरान नगर निगम ने शहरवासियों को दिखाये थे. निगम के इस फैसले से लोगों में खुशी भी थी, जो अब काफूर होने लगी है.
बजट पास हुए चार महीने बीत चुके हैं. लेकिन, अब तक इसके लिए कोई प्लानिंग नजर नहीं आ रही. इस संबंध में अधिकारियों से पूछने पर एक ही जवाब मिलता है, सरकार से पैसे नहीं मिले. अब, प्रश्न यह उठता है कि जब सरकार से पैसे मिलने की उम्मीद ही नहीं है, तो फिर बड़ी-बड़ी योजनाएं निगम बनाता ही क्यों है? बजट कॉपी पर गौर करें, तो धार्मिक स्थलों के विकास पर निगम ने दो करोड़ से अधिक की योजना बनायी है.
बजट कॉपी के अनुसार, जैन मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख, गांधी मैदान के पास चर्च के लिए 25 लाख, जामा मसजिद के लिए 25 लाख, बंगला स्थान जाने वाले पथों के सौंदर्यीकरण व प्रकाश पर 20 लाख, मंगलागौरी के लिए 20 लाख, पितामहेश्वर व शीतला मंदिर पथ के सौंदर्यीकरण पर 10 लाख, बागेश्वरी मंदिर के लिए 10 लाख, रामशिला पहाड़ पर जाने वाले रास्ते पर प्रकाश व्यवस्था के लिए पांच लाख, विभिन्न कब्रिस्तानों में प्रकाश व्यवस्था व सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने की योजना बजट में शामिल है.