सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है. जल्द ही लोक समिति मूलभूत मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से बिहार में आंदोलन करने की तैयारी में जुटी है. एक दिवसीय सम्मेलन में एमयू की प्रो कुसुम कुमारी, पूर्व एडीएम राय मदन किशोर, प्रो एमएन अंजुम, प्रदीप कुमार दीप, पुतुल देवी, वीरेंद्र कुमार भास्कर व परमेश्वर प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया. समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणोश आजाद ने कहा कि सरकार चलानेवाले तीनों स्तंभों (विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका) देश की गरीब जनता के लिए पूरी तरह अक्षम व असफल साबित हो रही है. अंत में एक प्रस्ताव पारित किया गया. गांधीवादी विचारक नारायण भाई देसाई के निधन व नालंदा जिला लोक समिति के कार्यकर्ता शुभमूर्ति की विगत 27 जनवरी की हुई हत्या के खिलाफ दो मिनट का मौन रखा गया. स्वागत भाषण कृष्णा नंदन गिरि ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन समिति की निगम अध्यक्ष पुतुल देवी ने किया.
Advertisement
पंचायतों व नगर निकायों को मिले पूर्ण स्वायत्तता
बोधगया: गया जिला लोक समिति का एक दिवसीय जिला सम्मेलन बुधवार को दोमुहान स्थित जीवन संघम के सभागार में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने किया. इस मौके पर गिरिजा सतीश ने कहा कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2014 किसान विरोधी व बड़े पूंजीपतियों के पक्ष […]
बोधगया: गया जिला लोक समिति का एक दिवसीय जिला सम्मेलन बुधवार को दोमुहान स्थित जीवन संघम के सभागार में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने किया.
इस मौके पर गिरिजा सतीश ने कहा कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2014 किसान विरोधी व बड़े पूंजीपतियों के पक्ष में है. इस अध्यादेश के पारित होने से जल-जंगल व खदान पर आश्रित लोग पूरी तरह तबाह हो जायेंगे. उन्होंने अध्यादेश को रद्द करने की मांग की. गांधीवादी चिंतक ने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर निकायों को पूर्ण स्वायत्तता दी जाये. पंचायत न्यायालयों को सुदृढ़ व प्रखंड न्यायालय का गठन करने की जरूरत है. उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धाराओं में व्यापक संशोधन करने की भी मांग की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोक समिति को भ्रष्टाचार, महंगाई, शराबबंदी, अंधविश्वास, छुआछूत, जातिवाद,, संप्रदायिकता, आर्थिक गैर बराबरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, पुलिसिया जुल्म व बिहार के पिछड़ेपन के सवाल पर संघर्ष करते आ रही है. उन्होंने विकास की नीतियों पर खुली बहस कर विकास का वैकल्पिक नया मॉडल खड़ा करने की बात की. सम्मेलन में बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय महामंत्री शिवजी सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में समिति सक्रिय होकर काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement