गया : लोको कॉलोनी खेल मैदान व बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास पैदल पार पुल बनाने में देरी के विरोध में रविवार को वार्ड पार्षद विनोद कुमार मंडल भूख हड़ताल शुरू की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में है.
बारिश के दिनों में खेल मैदान तालाब बन जाता है. इतना ही नहीं, नाले का पानी में मैदान में भर जाता है. ऐसी स्थिति में स्थानीय खिलाड़ियों व बच्चों को परेशानी होती है. भूख हड़ताल में शामिल नेताओं ने कहा कि इस मैदान से खेल कर मेवालाल व रेल चिकित्सक डॉ सेठ जी के पुत्र सिद्धार्थ सेठ बड़े खिलाड़ी बने, जिन्होंने सियोल ओलिंपिक में भाग लिया था.
नेताओं ने कहा कि बागेश्वरी गुमटी पर पैदल पार पुल नहीं रहने के कारण स्कूली छात्रों को काफी परेशानी होती है. प्रतिदिन बच्चे खतरे से खेल कर गुमटी पार करते हैं. इस मौके पर श्रमिक नेता अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि बागेश्वरी गुमटी पर पैदल पार पुल नहीं बनने के कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार हो गये हैं.लोगों की समस्याओं को देखते हुए पुल का निर्माण अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि गया के सांसद हरी मांझी भी रेलवे के उच्च पदाधिकारियों से मिल कर इस मामले से अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके अब कदम नहीं उठाया गया. भूख हड़ताल स्थल पर रविवार की शाम नियुक्त मजिस्ट्रेट मधु प्रसाद पहुंचे और उन्होंने रेलवे पदाधिकारियों से बात की.
पर, कोई अधिकारी नहीं आये. मजिस्ट्रेट ने नेताओं से विभिन्न मांगों के संबंध में बातचीत की और वह वापस लौट गये. भूख–हड़ताल के समर्थन में पूर्व विधायक जय कुमार पालित, डिप्टी मेयर अखौटी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार वर्मा, रेल कर्मचारी नेहाल खान, गया राम, राम नगीना राम, बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के मो रसूल, परमानंद सिंह, भाजपा नेता मनोज कुमार मंडल, जय प्रकाश यादव, सरोज मंडल, रामाशीष यादव, राजू साव, अजय यादव, दिलीप कुमार मंडल, राजेश कुमार, रतन पासवान, अनुपमा देवी, क्रांति देवी, कांति देवी, कलावती देवी, रवींद्र यादव ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता प्रमोद पासवान ने की.