गया : डाक कर्मचारी संघ ग्रुप ‘सी’, गया प्रमंडल का आमसभा रविवार को प्रधान डाकघर के प्रांगण में हुआ. सभा को संबोधित करते हुए सचिव रामानंद सिंह ने समस्याओं के निबटारे के लिए कर्मचारियों की एकता पर बल दिया.
उन्होंने 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता को मूल वेतन में शामिल करने को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले माह केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याओं पर एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सभा की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष शंभु राम ने की.
इस मौके पर अशोक कुमार अग्रवाल, श्याम किशोर प्रसाद, एनके निराला, मिथिलेश कुमार, ललन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, उपेंद्र कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार विद्यार्थी, अजरुन राम, सुरेश लाल, धर्मेद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.