बोधगया : महाबोधि मंदिर के परिसर से पर्यटक का लैपटॉप चोरी करनेवाले चेन्नई के युवक भारती रंजन को बोधगया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पटना के मीठापुर–बंगाली टोला के रहने वाले 55 वर्षीय शंभु नाथ बोधगया घूमने आये थे.
इसी दौरान भारती रंजन ने उनके लैपटॉप की चोरी कर ली. लेकिन, कुछ ही देर के बाद लोगों ने भारती रंजन को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का लैपटॉप बरामद किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.