23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख व उपप्रमुख के बरकरार रहे ताज

गया: नगर प्रखंड की प्रमुख बेबी ठाकुर व उपप्रमुख मोहम्मद बदरुद्दीन जमा के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को वोटिंग हुई. इसमें प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी बरकरार रह गयी. इस दौरान 21 पंचायत समिति सदस्यों में 11 ने प्रमुख के पक्ष में मतदान किया, जबकि उपप्रमुख को 13 वोट मिले. गौरतलब है […]

गया: नगर प्रखंड की प्रमुख बेबी ठाकुर व उपप्रमुख मोहम्मद बदरुद्दीन जमा के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को वोटिंग हुई. इसमें प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी बरकरार रह गयी. इस दौरान 21 पंचायत समिति सदस्यों में 11 ने प्रमुख के पक्ष में मतदान किया, जबकि उपप्रमुख को 13 वोट मिले.

गौरतलब है कि नगर प्रखंड में कुल पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 21 है. इनमें 13 सदस्यों ने प्रमुख व उपप्रमुख की कार्यशैली से नाराज होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था.

इसके बाद स्थानीय बीडीओ शंकरजी सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मत विभाजन के लिए 13 अगस्त की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन, मत विभाजन के ठीक पहले प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी गिराने के अभियान में शामिल कुछ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया.

इससे दोनों की कुरसी सुरक्षित रह गयी. प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी सुरक्षित रहने पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में पंचायत समिति सदस्य रीना कुमारी, नूरी खातून, चंद्रिका पासवान, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, मिथिलेश चौधरी, सूरज कुमार, राजदेव पंडित, सतीश पटेल, रंजीत कुशवाहा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें