बोधगया: टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें अभियान के तहत टीकाकरण का टास्क मंगलवार को बोधगया के विभिन्न गांवों में प्रतिनियुक्त एएनएम को दिया. उन्हें निर्देश दिया कि गया में लक्ष्य के मुताबिक टीकाकरण का काम नहीं हो सका है. फिलहाल 85 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बदले 48 प्रतिशत तक ही पहुंचा जा सका है.
इसके लिए सभी एएनएम को एक योजनाबद्ध तरीके से काम करने की सीख दी गयी. बच्चों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तुत करने व इसके लिए टीकाकरण करने के बारे में बताया गया.
एएनएम को ट्रेनिंग देने के लिए डब्ल्यूएचओ से राजीव कुमार सहित डॉ मनोज कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ उमेश कुमार वर्मा, डॉ उदय नारायण सिन्हा आदि सहित अन्य उपस्थित थे. टीकाकरण के प्रशिक्षण के लिए बोधगया के सभी 17 पंचायतों से लगभग 20 एएनएम शामिल हुयीं.