18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने दो को किया अगवा

गया/डोभी: गया जिले के डोभी के रहनेवाले ठेकेदार भगत यादव के दो सहयोगियों का अपहरण टीपीसी नामक संगठन से जुड़े नक्सलियों ने मंगलवार की दोपहर अपहरण कर लिया. इसके बाद नक्सलियों ने रात में ठेकेदार से फिरौती के रूप में 16 लाख रुपये की डिमांड की. अपहृत युवकों में डोभी थाने के ढाब-रामपुर गांव के […]

गया/डोभी: गया जिले के डोभी के रहनेवाले ठेकेदार भगत यादव के दो सहयोगियों का अपहरण टीपीसी नामक संगठन से जुड़े नक्सलियों ने मंगलवार की दोपहर अपहरण कर लिया. इसके बाद नक्सलियों ने रात में ठेकेदार से फिरौती के रूप में 16 लाख रुपये की डिमांड की.
अपहृत युवकों में डोभी थाने के ढाब-रामपुर गांव के लेखराज यादव के बेटे सुरेंद्र कुमार यादव व डोभी-गुरुद्वारा के पास रहनेवाले गोवर्धन सेठ के बेटे अखिलेश कुमार वर्मा हैं. इस मामले में ठेकेदार भगत यादव ने शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह व डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार से शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और युवकों की सकुशल बरामदगी को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने ठेकेदार की निशानदेही पर शेरघाटी व झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज इलाके में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला और न ही उनकी पल्सर मोटरसाइकिल मिली. दोनों युवकों का मोबाइल भी बंद है. युवकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
रविवार को भी किया था हमला : जानकारी के अनुसार, करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से राजन नहर की सफाई का काम किया जा रहा है. इस काम को ठेकेदार भगत यादव सहित कई लोग कर रहे हैं. रविवार को ठेकेदार भगत यादव द्वारा लगाये गये पोपलेन मशीन से राजन नहर की सफाई का काम कर रहा था. उसी दौरान टीपीसी नक्सली संगठन के दस्ते ने वहां हमला कर दिया और पोपलेन मशीन के ऑपरेटर (झारखंड के बरही के रहनेवाले) विजय यादव व मुंशी (डोभी थाने के सिंहपोखर के रहनेवाले) बालेश्वर यादव के साथ मारपीट कर काम नहीं करने की धमकी दी.

नक्सलियों ने ठेकेदार भगत यादव को धमकी दी कि पहले उनसे बात करें, फिर काम करें. ठेकेदार श्री यादव ने बताया इसी मामले में नक्सलियों से बात करने के लिए मंगलवार की दोपहर सुरेंद्र कुमार यादव व अखिलेश कुमार वर्मा शेरघाटी थाने के नीमा गांव के आसपास इलाके में पल्सर मोटरसाइकिल संख्या बीआर2वाइ/4841 से गये थे. लेकिन, इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे. शाम हुई तो दोनों की खोज शुरू की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. ठेकेदार ने बताया कि रात में मोबाइल फोन नंबर-7043830323 से रवींद्र व योगेंद्र नामक व्यक्ति ने फोन किया और अपने आप को टीपीसी सदस्य बताया. उसने धमकी देते हुए कहा कि सुरेंद्र व अखिलेश उनके कब्जे में हैं. 16 लाख रुपये दो तब दोनों को रिहा किया जायेगा.

पुलिस कराये रिहा, नहीं तो जाम करेंगे सड़क: ठेकेदार श्री यादव ने बताया कि टीपीसी संगठन झारखंड पुलिस का मुखबिर है. अगर, पुलिस हमारे दोनों सहयोगियों को रिहा नहीं करवाती है, तो गुरुवार को डोभी-शेरघाटी मुख्य सड़क को जाम कर दिया जायेगा. उधर, डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि टीपीसी नामक नक्सली संगठन द्वारा युवकों को अगवा करने सूचना मिली है. दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें