गया: रविवार की दोपहर से दंडीबाग विद्युत आपूर्ति फीडर से जुड़े शहर के मुहल्लों में बिजली सप्लाइ बंद रही. रात भर बिजली गायब रही. जिनके घरों में इन्वर्टर है, बिजली के अभाव में डिस्चार्ज हो गया. नतीजतन, रात में इस फीडर से जुड़े मुहल्लों में अंधेरा पसरा रहा.
दिन भर बिजली नहीं आयी. इस कारण घरों में लगे मोटर चालू नहीं हुए. लोग पानी के लिए परेशान रहे. इस संबंध में मगध बिजली आपूर्ति एरिया के शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता बिनोद प्रजापति ने बताया कि दंडीबाग बिजली आपूर्ति के फीडर का डीसी लाइन सिस्टम फेल हो गया था. इस कारण फीडर की बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही थी. कई ब्रेकर व इंसुलेटर भी जल गये थे. कई मोहल्लों में रविवार की दोपहर से व शाम से दंडीबाग फीडर से जुड़े सभी मोहल्लों में बिजली सप्लाइ बंद थी. उन्होंने बताया कि सोमवार को डीसी लाइन सिस्टम ठीक करने के लिए दिन भर मिस्त्री लगे रहे. तब जाकर तीन बजे से एक-एक ट्रांसफॉर्मर में बिजली सप्लाइ बारी-बारी से दी गयी.
शहर में पूरी तरह सेवा बहाल करने में शाम के छह बज गये. खिरियावां के ट्रासफॉर्मर के तीन इंसुलेटर अब भी जले पड़े हैं. मंगलवार को उसे बदलने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी.