शेरघाटी: जिलाधिकारी बालामुरूगन डी के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय में वरीय उपसमाहर्ता कुमार ओंकेश्वर ने प्रखंड के सभी बीआरसीसी, सीआरसीसी एवं स्कूल के हेडमास्टरों के साथ बैठक की, इसमें मध्याह्न् भोजन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की.
बैठक में वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि सभी शिक्षकों, बीआरसीसी एवं सीआरसीसी को विद्यालयों नियमित व समय पर खोलने के साथ-साथ पठन-पाठन रूटीन के अनुसार कराने का निर्देश दिया गया. वहीं भवन विहीन विद्यालय के लिए जमीन खोजने व जगह न मिलने पर नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करने की बात कही.
विद्यालय में लगे चापाकलों पर विशेष निगरानी रखने पर भी जोर दिया. बैठक में प्रत्येक माह के 15 तारीख को अभिभावकों एवं शिक्षकों की एक बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद सिंह, सीओ पवन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बटुकेश्वर दास, मध्याह्न् भोजन प्रभारी शिवनाथ सिंह आदि समेत कई लोग उपस्थित थे.