गया: होली को लेकर लोगों का परदेसों से लौटना शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली, गुजरात व मुंबई से लौटनेवालों की है. ऐसे में रेलवे प्रशासन भी काफी सजगता बरत रहा है. गौरतलब है कि पर्व के दौरान ट्रेनों में जहरखुरानी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. जंकशन प्रशासन जहरखुरानी गिरोह पर नकेल […]
गया: होली को लेकर लोगों का परदेसों से लौटना शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली, गुजरात व मुंबई से लौटनेवालों की है. ऐसे में रेलवे प्रशासन भी काफी सजगता बरत रहा है.
गौरतलब है कि पर्व के दौरान ट्रेनों में जहरखुरानी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. जंकशन प्रशासन जहरखुरानी गिरोह पर नकेल के लिए गंभीरता बरत रही है. इसके तहत लंबी दूरी की ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ व जीआरपी की विशेष टीम नयी दिल्ली जंकशन के अलावा कानपुर, फिरोजाबाद व आनंद बिहार स्टेशनों पर जहरखुरानी गिरोह पर निगरानी रखने के लिए तैनात की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहार से काम करने दूसरे राज्यों में गये लोग बड़ी संख्या में होली पर्व पर घर वापस लौट रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की है. होली के भी तलाशी व जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
आरआर सहाय
पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर,आरपीएफ