गया : मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शनिवार को भी स्वाइन फ्लू के संदिग्ध तीन मरीजों के स्वाब के सैंपल लिये गये. पिछले तीन दिनों में अब तक 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ भेजे जा चुके हैं. लेकिन, अब तक एक भी मरीज की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. परिणामस्वरूप, इन मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो सका है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वाइन फ्लू के आठ संदिग्ध मरीजों के स्वाब के सैंपल लिये गये थे. इससे पहले विगत गुरुवार को चार संदिग्ध मरीजों के स्वाब का सैंपल लिया गया था. अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के तीन नये संदिग्ध मरीजों में गया के पुलिस लाइंस निवासी दिलीप पासवान की 26 वर्षीया पत्नी मीरा कुमारी, मगध कॉलोनी निवासी सुदामा प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र सदानंद व मानपुर के अबगिला निवासी मकसूद आलम की पुत्री बुसरा आजमी हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में टेमी फ्लू दवा उपलब्ध हो गयी है. लेकिन, जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण संदिग्ध मरीजों का इलाज शुरू करने में कठिनाई आ रही है.