* मोबाइल दुकान में चोरी के मामले का हुआ खुलासा
* सिम से आरोपित तक पहुंची पुलिस
वजीरगंज : वजीरगंज थाने की पुलिस ने दो जुलाई की देर रात पुरा रोड में स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार को वजीरगंज थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये लोगों में मुनीपुर निवासी शिव बालक यादव व मीरगंज निवासी मृदुल सिंह के बेटे वैभव सिंह शामिल हैं.
छानबीन के दौरान पता चला है कि वैभव सिंह ने अपने गिरोह के साथियों के साथ मोबाइल दुकान से एक लैपटॉप, करीब 12 मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी की थी. उन्होंने बताया कि चोर ने चोरी करते समय मोबाइल का पैकेट दुकान में ही छोड़ दिया था. उस पैकेट पर मोबाइल से संबंधित एक विशेष प्रकार का नंबर लिखा था.
इसी के आधार पर छानबीन की गयी. छानबीन में एक ऐसे सिम का पता चला, जिस सिम का प्रयोग चोरी के मोबाइल में किया जा रहा है. उस सिम के मालिक का पता लगाया गया. वह सिम शिव बालक यादव का था. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह मोबाइल वैभव से खरीदा है. इसके बाद वैभव के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया और चोरी की एक और मोबाइल बरामद किया गया.
वैभव ने पुलिस को बताया कि दो और साथियों के साथ मिल कर चोरी की थी. उन दोनों साथियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों अपने ठिकानों से फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी करने के आरोप में वैभव और चोरी की मोबाइल खरीदने के आरोप में शिव बालक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस चोरी की घटना में शामिल दो अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.