21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुश्मन को कमजोर न समङों

गया: भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा लगाये गये बारूदी सुरंग की चपेट में पहली बार आये कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिसोल्यूट एक्शन) के जवानों का हौसला बुलंद करने के लिए सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्र शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से रांची से गया पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच डीजी श्री मिश्र डुमरिया पहुंचे. उन्होंने उस स्थान का जायजा […]

गया: भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा लगाये गये बारूदी सुरंग की चपेट में पहली बार आये कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिसोल्यूट एक्शन) के जवानों का हौसला बुलंद करने के लिए सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्र शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से रांची से गया पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच डीजी श्री मिश्र डुमरिया पहुंचे. उन्होंने उस स्थान का जायजा लिया, जहां बारूदी सुरंग से कोबरा की मिनी बस पर हमला किया गया था.

वहां मौजूद सीआरपीएफ आइजी, डीआइजी, कोबरा व सीआरपीएफ कमांडेंट से घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद डीजी डुमरिया स्थित कोबरा कैंप पहुंचे. डीजी ने जवानों से हाथ मिला कर उनका हौसला बुलंद किया. उन्होंने माओवादियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही कां3िबंग ऑपरेशन को और तेज करने की बातें कहीं. डीजी ने अधिकारियों को माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंग में प्रयोग में लाये गये विस्फोटक पदार्थ व उसकी क्षमता से संबंधित पूरी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.

घायलों से मिले डीजी
सीआरपीएफ कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि गया आने से पहले डीजी श्री मिश्र रांची स्थित अपोलो हॉस्पिटल गये और वहां भरती घायल कोबरा के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
गया एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ की बैठक
डुमरिया से लौटने के बाद डीजी श्री मिश्र ने एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ आइजी अरुण कुमार, डीआइजी राजकुमार, डीआइजी चिरंजीवी प्रसाद, मगध डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी पी कन्नन, सिटी एसपी राकेश कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट धीरज कुमार व कोबरा कमांडेंट रबीश कुमार सहित पटना से आये कई अधिकारियों के साथ एक बैठक की. डीजी ने कहा कि दुश्मन को कमजोर न समङो. हमेशा सतर्क रहे. एक छोटी सी भूल से बड़ी घटना हो जाती है. इस घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका हमेशा ख्याल रखें. इस दौरान डीजी ने भाकपा-माओवादी संगठन को मुंह तोड़ जवाब देने से संबंधित कई गोपनीय बिंदुओं पर भी चर्चा की. सीआरपीएफ कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि डीजी ने कई बिंदुओं पर निर्देश दिया है. कई नयी रणनीति बनायी गयी है. डीजी द्वारा दिये गये निर्देशों पर जल्द ही अमल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें