टिकारी: प्रकाश विद्या मंदिर प्लस-टू के सभा कक्ष में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय संकुल समन्वयक व प्रखंड समन्वयक की बैठक हुई. इसे संबोधित करते हुए डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विद्यालय निश्चित समय से शुरू हो. यदि कोई बच्च लगातार एक माह तक स्कूल से अनुपस्थित रहता है, तो उसका नामांकन पंजी से नाम काट दें व बच्चे के अभिभावक को यह जानकारी दें कि उनका बच्च स्कूल नहीं आया है, जिसके कारण उसका नाम काट दिया गया है.
विद्यालय में बोर्ड पर 20 सूचक आवश्यक अंकित रहे. अभिभावक के बीच गोष्ठी आवश्यक करें, यह बैठक माह में 15 तारीख को करें. बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी कराये. उन्होंने कहा कि कैश बुक, पासबुक, वाउचर पंजी, स्टॉक रजिस्टर व शिक्षा समिति के सचिव व अध्यक्ष के साथ प्रखंड संसाधन केंद्र में 12 अगस्त को पहुंचे.
इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार पांडेय, पीओ अरुण कुमार मिश्र, बीइओ रवींद्र ठाकुर टिकारी, शिव शंकर चौधरी परैया, दयानंद राम गुरारू के अलावा संकुल समन्वयक राणा रंजीत राज, राजेंद्र चौधरी, दयानंद सरस्वती, जय नंदन प्रसाद, महेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, बीआरपी प्रखंड संसाधन सेवी जय किशोर निराला, सुनील कुमार संत, किरण कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.