* लोगों की नाराजगी पर कलक्टर साहब ने लगायी मुहर, माना कि परेशान हैं नगरवासी
गया : शहर में सफाई व लाइटों की व्यवस्था पर शहरवासी हमेशा से नाराजगी जताते रहे हैं. नाराजगी सही भी है. नालियों का जाम होना, कूड़े का अंबार लगना व लाइटों का बुझा रहना यहां आम बात है. अब उनकी नाराजगी पर कलक्टर साहब (डीएम) की भी मुहर लग गयी है.
उन्होंने भी निगम को फेल मान लिया है. सो, शहरवासियों की नाराजगी अब सर्टिफाइड हो गयी है. अब निगम के कामकाज की समीक्षा की जा रही है. इसी बीच डीएम साहब ने शहर की सफाई व लाइटों की व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार को दे दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर में शहर की चौपट पड़ी व्यवस्था को लेकर डीएम बाला मुरुगन डी ने नगर निगम के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने निगम के इस रवैये व आसन्न पितृपक्ष मेले को देखते हुए वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार को सफाई व लाइटों की व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी दी है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. श्री कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि निगम का कामकाज संतोषजनक नहीं है.
इसलिए डीएम ने प्रभारी पदाधिकारी के तौर पर उन्हें निगम में प्रतिनियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल निगम के पूरे कामकाज व योजनाओं की समीक्षा हो रही है. इसके बाद व्यवस्था में तेजी से सुधार किया जायेगा. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, डीएम ने नगर आयुक्त को भी कामकाज के प्रति गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया है.