18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह एक्सप्रेस से पांच लाख की चोरी

गया: सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12986) से चोरों ने सोमवार की सुबह एक यात्री गोपाल कृष्ण बगरिया से नगद व जेवरात समेत पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. हालांकि, यात्रियों की सतर्कता से चोर का साथी पकड़ा गया. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर सुबह करीब 6:15 बजे गया स्टेशन पर रेलवे पुलिस को […]

गया: सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12986) से चोरों ने सोमवार की सुबह एक यात्री गोपाल कृष्ण बगरिया से नगद व जेवरात समेत पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. हालांकि, यात्रियों की सतर्कता से चोर का साथी पकड़ा गया. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर सुबह करीब 6:15 बजे गया स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सौंप दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित रेल यात्री गोपाल कृष्ण बगरिया ने पकड़े गये चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रेल थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया चोर बेगूसराय जिले के पोखरिया गांव का रहनेवाले नंद किशोर पोद्दार है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गोपाल कृष्ण बगरिया अपनी पत्नी रेणु बगरिया व बेटी शिवानी बगरिया के साथ सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के कोच नंबर एफ-12 की सीट नंबर 47, 64 व 65 पर यात्र कर रहे थे. वह जयपुर जा रहे थे. उनके पास तीन अटैची थी. कोडरमा से जब ट्रेन खुली तो उनके कोच में दो युवक घुसे. रेल यात्रियों ने दोनों युवकों को खाली हाथ बोगी में बैठते देखा था. यात्र के दौरान गोपाल कृष्ण बगरिया व उनका परिवार सो गया. इसी बीच दोनों युवक उनकी दो अटैची लेकर बोगी से निकलने लगे. इसे देख आसपास के यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान हुई भगदड़ में एक चोर अटैची लेकर वहां से निकलने में सफल रहा. लेकिन, उसका साथी पकड़ा गया. चोरी की गयी अटैची में 2.50 लाख नगद, कान की बालियां, सोने की दो चूड़ी, 23 हजार रुपये का बैंक चेक सहित कई कीमती सामान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें