यह रैली बाइपास रोड होते शहमीर तक्या, समाहरणालय, राय काशी नाथ मोड़, गया कॉलेज व सिकरिया मोड़ होते मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. रैली में शामिल लोगों ने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाहरी परिसर, मैदान व इमरजेंसी सेवा की बिल्डिंग के चारों तरफ साफ-सफाई की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संचालक नंद लाल राम मौजूद थे. इस अभियान में राकेश कुमार सिंह उर्फ शैलेश सिंह सहित 600 कार्यकर्ता शामिल हुए. बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, निरंकारी मिशन के महान गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का 61वां जन्मदिन गुरु दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जमुआर मंडल के मुखी सिद्घनाथ प्रसाद ने की.
महिला-पुरुष निरंकारियों की टोली ने प्रखंड परिसर, एसबीआइ व पीएनबी परिसर, पुराना जीटी रोड,बस पड़ाव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की. निरंकारियों ने बताया कि मोहनपुर के इलाके में भी साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर विशुनदेव प्रसाद, राजेश प्रसाद, सहदेव दास, किशोरी प्रसाद, जगदीश प्रसाद व अनीता देवी आदि मौजूद थे. मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, सेवतर बाजार में संत निरंकारी समाज की ओर से रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर अर्चना देवी, खुशबू कुमारी थीं .