बोधगया: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की बैठक जो 17 व 18 को बोधगया में होनी थी, पार्टी जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार के अनुसार, अब 16 और 17 को होगी. इसमें प्रदेश के सांसद, विधायक व अन्य नेता शामिल होंगे. करीब साढ़े चार सौ भाजपाई बुद्ध की धरती पर जमा होंगे. इसके लिए यहां के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउसों में एक सौ से ज्यादा कमरे बुक हो रहे हैं.
आयोजन को लेकर कई समितियां भी गठित की गयी हैं, जिन्हें अलग-अलग कार्यो की जिम्मेवारी दी गयी है. कार्यक्रम का स्थल निरंजना नदी के तट पर स्थित होटल महामाया पैलेस निर्धारित है. कुछ कार्यकर्ताओं के यहां भी ठहरने की यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, धर्मेद्र प्रधान, विनोद पांडेय, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, सैयद शहनवाज हुसैन, नागेंद्र पांडेय सहित अन्य शामिल होंगे.
कार्यक्रम के तहत 17 अगस्त को 11 बजे दिन में भाजपा का झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर माल्यार्पण किया जायेगा. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक की गयी तैयारियों की समीक्षा व आगे की रणनीति तय की जायेगी.